ॐ
गीता की कुछ शब्दावली - १०५
समोऽहं सर्व भूतेषु , न में द्वेष्योsस्ति न प्रियः ... (अध्याय ९ - श्लोक २८)
ஸமோ(அ)ஹம் ஸர்வ பூதேஷு .. ந மே த்வேஷ்யோsஸ்தி ந ப்ரியஹ ... (அத்யாயம் 9 - ஶ்லோகம் 28)
Samo(a)ham Sarva Bhooteshu .. Na Me Dweshyo(a)sti Na Priyah ... (Chapter 9 - Shlokam 28)
अर्थ : सभी जीव मेरे लिये सम हैं । जीवों में मेरे लिए न कोई द्वेष्य है और न ही कोई प्रिय है ...
माता के लिए अपने सभी बच्चे सामान ही हो सकते हैं । एक माँ अपने एक सन्तान को द्वेष्य और अन्य को प्रिय तो नहीं मानेगी ? वैसे ही सृजनकर्ता के लिए तो अपनी सृष्टि में सभी जीव सामान ही हो सकते हैं । तो श्री कृष्ण के ये वचन , "न कोई मेरे लिए द्वेष्य है , न ही कोई प्रिय" किस लिए ?
यह सत्य है की उसके लिये तो सभी जीव सम हैं । जीवों में कोई प्रिय या द्वेष्य नहीं हैं । परन्तु प्रकृति में सभी सम तो दिख नहीं रहे । कितने भेद हैं ? आर्थिक स्तर , क्षमता , अवसर , बुद्धि , गुण , शारीरिक अवस्था , स्वास्थ्य आदि के आधार पर कितने भेद हैं ? इन भेदों को देखकर हम मनुष्य के मन में उठ रहे प्रश्न के ये उत्तर हैं ।
कुछ दरिद्री में जन्मते हैं , दरिद्री में ही सम्पूर्ण जीवन जीते हैं और दरिद्री में ही मरते हैं । इस के विपरीत कुछ अपार धन के बीच जन्मते हैं , जीते हैं और मरते हैं । इन दो छोर के बीच अनेकानेक सम्भावनायें हैं । उसी प्रकार , कुछ अद्भुत क्षमताओं के साथ जन्मते हैं , उक्त अवसर भी उन्हें प्राप्त होती है और संसार में यशस्वी जीवन जीते हैं । कुछ कठोर परिश्रम से अपनी क्षमता का विकास कर लेते हैं । ऐसे भी कुछ हैं जो क्षमता प्राप्त होकर भी अवसर के अभाव में अज्ञात जीवन जीते हैं । ऐसे भी कुछ हैं जो क्षमता शून्य हो कर भी यशस्वी और कीर्तिमान जीवन जीते हैं । कुशाग्र बुद्धि , साधारण बुद्धि और मन्द बुद्धि आदि बुद्धि के आधार पर कई भेद । राक्षसी से दैवी तक गुणों के आधार पर सहस्रों स्तर हैं । त्वचा का रंग , ऊँचाई , स्त्रीत्व , पुरुषत्व , पूर्णाङ्ग , विकलांग आदि कई शारीरिक भेद । नित्य रोगी से नित्य निरामय तक स्वास्थ्य के आधार पर अनेकानेक भेद । उपरोक्त विषयों के मिश्रित सहस्रों लाखों सम्भावनाएँ । भेद मय है यह संसार ।
कुछ दरिद्री में जन्मते हैं , दरिद्री में ही सम्पूर्ण जीवन जीते हैं और दरिद्री में ही मरते हैं । इस के विपरीत कुछ अपार धन के बीच जन्मते हैं , जीते हैं और मरते हैं । इन दो छोर के बीच अनेकानेक सम्भावनायें हैं । उसी प्रकार , कुछ अद्भुत क्षमताओं के साथ जन्मते हैं , उक्त अवसर भी उन्हें प्राप्त होती है और संसार में यशस्वी जीवन जीते हैं । कुछ कठोर परिश्रम से अपनी क्षमता का विकास कर लेते हैं । ऐसे भी कुछ हैं जो क्षमता प्राप्त होकर भी अवसर के अभाव में अज्ञात जीवन जीते हैं । ऐसे भी कुछ हैं जो क्षमता शून्य हो कर भी यशस्वी और कीर्तिमान जीवन जीते हैं । कुशाग्र बुद्धि , साधारण बुद्धि और मन्द बुद्धि आदि बुद्धि के आधार पर कई भेद । राक्षसी से दैवी तक गुणों के आधार पर सहस्रों स्तर हैं । त्वचा का रंग , ऊँचाई , स्त्रीत्व , पुरुषत्व , पूर्णाङ्ग , विकलांग आदि कई शारीरिक भेद । नित्य रोगी से नित्य निरामय तक स्वास्थ्य के आधार पर अनेकानेक भेद । उपरोक्त विषयों के मिश्रित सहस्रों लाखों सम्भावनाएँ । भेद मय है यह संसार ।
इतने भेदों को देखकर अपने मन में प्रश्न उठना सहज है । "यदि एक ही सृष्टिकर्ता है , तो उससे सृजित सभी जीव एक समान जन्म लेकर , समान अवसर प्राप्त कर , समान सुख - दुःख भोगकर , समान जीवन जगकर मरना चाहिए । इतने भेद क्यूँ ?" "भेद इतने हैं तो क्या यह निश्कर्ष निकालें की उसके लिए सभी जन्म सम नहीं हैं ?" "कुछ सुख सागर में तैरते हैं । कुछ दुःख सागर में डूबे हुए हैं । तो क्या यह माने की उस के लिये कुछ जीव प्रिय हैं और अन्य कुछ द्वेष्य ?"
श्री कृष्ण कह रहे हैं , "नहीं । नहीं । मेरे लिये तो सभी सम हैं । कोई द्वेष्य नहीं । ना ही कोई प्रिय ।" फिर ियने भेद क्यूँ ?
वर्षा होती है । वर्षा सभी के लिये होती है । वर्षा के लिए कोई स्थान या जीव प्रिय नहीं , न ही अप्रिय । परन्तु , आकाश के ओर मुख खोली घडा वर्षा को स्वीकारती हैं और भरती हैं । उलटी घड़ा ? उसके ऊपर वर्षा बरसती है , परन्तु जल नष्ट हो जाता है । साफ़ किये गये तालाब और कुंड भरते हैं । झाड़ियों से , कचरा से और मनुष्य के बाँध काम से अतिक्रमण किये गये तालाब कुंड और नहर भरते नहीं । ऊपर से नाश का भी कारण बनते हैं । आकाश की ओर मुख खुले समुद्र पर तैरने वाली शिम्पी वर्षा की एक बूँद स्वीकारती है और समुद्र की गहराई अपनी तपश्चर्या से उसे सुन्दर मोती में परिवर्तित करती है । ऐसे करने से कतरने वाली लाखों शिम्पी व्यर्थ नष्ट होती हैं । इन विविध परिणामों का उत्तरदायित्त्व वर्षा का तो नहीं !!
सूर्य प्रकाशित है । सब के लिए प्रकाशित है । क्या सभी सूर्य प्रकाश और उष्ण का समान उपयोग करते हैं ? नहीं । इसमें सूर्य का क्या दोष ?
श्री परमात्मा की दृष्टी सब पर समान है । परन्तु , हम यदि मुख मोड़ ले तो ? उसको पीठ दिखाकर , संसारी सुख भोग की ओर मुँह ताकते रहे तो ? संसारी आकर्षण में डूबकर हम यदि उसकी दृष्टी से छुप जाये तो उसका क्या दोष ?
उसका अनुग्रह मिलेगा । निश्चित उसकी कृपा मिलेगी । उस हेतु जीव की एक चेष्टा , एक अल्प चेष्टा की आवश्यकता है । उस के ओर मुड़ना । उसको जीवन का केंद्र बनाना । श्री कृष्ण कहते हैं की "ऐसा हो गया तो दुराचारी भी तत्क्षण साधू में परिवर्तित हो जाता है" । अगली शब्दावली में देखें ।
Comments
Post a Comment