ॐ
गीता की कुछ शब्दावली - २७१
अयथावत्प्रजानाती बुद्धिः सा राजसी ..  (अध्याय १८ - श्लोक ३१)
அயதாவத் ப்ரஜானாதி ஸா புத்தி ராஜஸீ ..  (அத்யாயம் 18 - ஶ்லோகம் 31)
Ayathaavat Prajaanaati Saa Buddhi Raajasi ... (Chapter 18 - Shlokam 31)
अर्थ :  बुद्धि जो सही जानती नहीं , वह राजसी बुद्धि ।
उत्तेजित अवस्था या उद्वेग यह रजस प्रधान व्यक्ति की सहज वृत्ति है ।  वह विचार करता तो उत्तेजित अवस्था में ।  वह कार्य करता तो आवेश के साथ ।  वह भोग करता तो उद्विग्न मन से ।  उसमें व्याप्त राग - द्वेष ही इसका कारण है ।  फल के प्रति तीव्र राग , फल प्राप्ति की तीव्र इच्छा ।  इसके कारण उसका मन अशांत , अस्वस्थ , चिन्ता और संशय के आंधी से युक्त होता है ।  मन की इस अवस्था बुद्धि को भी बाधित कराती है ।  बुद्धि भ्रमित और अस्पष्ट चिन्तन करती है ।  फलस्वरूप बुद्धि देश , काल , सन्दर्भ के अनुरूप कर्मों के विषय में सही निर्णय सुझाने में असमर्थ होती है ।  यही राजसी बुद्धि है ।
Comments
Post a Comment