ॐ गीता की कुछ शब्दावली - १४४ लेलिह्यसे ... (अध्याय ११ - श्लोक २८) லேலிஹ்யஸே ... (அத்யாயம் 11 - ஶ்லோகம் 30) Lelihyase ... (Chapter 11 - Shlokam 30) अर्थ : आप जिह्वा से चाट रहे हैं । भोजन पाते समय जिह्वा का उपयोग कर चाटना एक अनिवार्य क्रिया है । उंगलियों को चाटना , हथेली - अगली और पिछली - चाटना , होठों को चाटना । भोजन खाने का आनन्द को व्यक्त करता है । रुचि या स्वाद में रम जाने का अनुभव दर्शाता है । केंटकी मुर्गी के विज्ञापन कहता है - अपने उंगली चाटो या "Lick your fingers" वह कंपनी कहना चाहती है की उनकी मुर्गियाँ अत्यन्त रुचिकर हैं । समीप काल में एक चॉकलेट कंपनी ने भी इसी प्रकार का विज्ञापन बनाया । हम हिन्दू , विशेषकर ब्राह्मण जूठा न लेने का व्रत पालते हैं । जूठा किये विना खाने के आदी हैं । फिर भी , अपनी थाली से भोजन चाटकर खाने का आनन्द ही अलग है । प्राणी भी अपने भोजन के बाद होंठ को चाटते हैं । वहाँ स्वछता ही हेतु है । "वाह वाह ! भोजन स्वादिष्ट...
राम गोपाल रत्नम्